मुंबई (अनिल बेदाग) (Uber New Features India)। ऊबर ने देश भर में लाखों राइडरों के लिए रोजमर्रा की राईड्स को किफायती, सुलभ एवं बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इनमें प्राइस-लॉक फीचर, वेट एण्ड सेव, सीनियर अकाउन्ट्स, एयरपोर्ट प्रायोरिटी एक्सेस आदि शामिल हैं। यह परिवहन के अनुभव को बेहतर बनाने के ऊबर के प्रयासों को रफ्तार देते हैं।
भारत ऊबर के लिए सबसे तेजी से विकसित होते मार्केट्स में से एक है। वर्ष 2024 में देश में 1 बिलियन से अधिक ट्रिप्स दर्ज की गईं। 125 शहरों में इस प्लेटफॉर्म के जरिए 1.4 मिलियन से अधिक ड्राइवरों को कमाई के अवसर मिले।
फीडबैक के आधार पर किए डिजाइन (Uber New Features India)
ऊबर भारतीय राइडरों को ध्यान में रखते हुए अपने फीचर्स का विस्तार कर रही है, जो उन्हें हर ट्रिप के दौरान किफायती और आरामदायक अनुभव प्रदान करें। सभी नए फीचर्स राइडरों से मिले फीडबैक के आधार पर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि ये उनकी रोजमर्रा की राइड को बेहतर बनाते हैं।

बदलती जरुरतों को पूरा करने तत्पर (Uber New Features India)
इस अवसर पर प्रभजीत सिंह, प्रेजीडेन्ट, ऊबर इंडिया एण्ड साउथ एशिया ने कहा, ”ऊबर में हम हमेशा से भारतीय यात्रियों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्पर रहे हैं, चाहे वे कहीं भी हों और कहीं भी यात्रा करें।”
- Read Also: AI Cyber Courses MP: MCU में AI और Cyber Courses शुरू होंगे, Journalism के 1 साल के कोर्स को मंजूरी
इसलिए लाए गए यह नए फीचर्स (Uber New Features India)
“ये फीचर्स हर तरह के राइडरों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किए गए हैं। जैसे उन लोगों के लिए डेली सेवर्स जो स्मार्ट वैल्यू की उम्मीद रखते हैं। और उन लोगों के लिए भी खास फीचर्स जो प्रीमियम आराम के लिए ज्यादा पैसे खर्च कर सकते हैं, फिर चाहे मेट्रो कनेक्टिविटी हो, एयरपोर्ट पर रिजर्व्ड राइड या सीनियर्स के लिए सिम्पलीफाईड ऐप। हम हर तरह के राइडर के लिए रोजाना की मोबिलिटी को आसान बनाने के प्रयास में नए फीचर्स लेकर आए हैं।”

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई नए टूल्स (Uber New Features India)
वरिष्ठ नागरिकों के लिए ऐप के इस्तेमाल को आसान बनाने के प्रयास में कई नए टूल्स पेश किए गए हैं। जैसे बड़े बटन, बुकिंग के कम स्टैप्स, परिवार के लिए रियल-टाईम ट्रिप ट्रैकिंग।
- Read Also: MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में भारी बारिश का कहर जारी: 25 जिलों में फिर अलर्ट, नर्मदा उफान पर
हर उम्र के लोगों को आरामदायक अनुभव (Uber New Features India)
ये टूल्स उन लोगों के लिए डिजाइन किए गए हैं जो तकनीकी चुनौतियों के बिना सब कुछ आजादी से करना चाहते हैं। ये सभी फीचर्स हर उम्र और हर वर्ग के राइडर को आरामदायक अनुभव प्रदान करने की ऊबर की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं। (Uber New Features India)
देश-दुनिया की ताजा खबरें (Hindi News Madhyapradesh) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in