Metro Train In MP: मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जल्द ही मेट्रो ट्रेन पटरियों पर दौड़ती नजर आ सकती है। आम लोगों के लिए यह ट्रेन शुरू किए जाने से पहले कमिश्रर मेट्रो रेल सिक्योरिटी (सीएमआरएस) की टीम ने इसका सेफ्टी ऑडिट किया है। सब कुछ सही पाए जाने पर टीम की ओर से ओके रिपोर्ट दी जाएगी। संभावना है कि इसी महीने यह सभी औपचारिकताएं पूरी हो जाएंगी और जल्द ही लोग मेट्रो में सफर कर सकेंगे।
कमिश्रर मेट्रो रेल सिक्योरिटी की टीम ने सोमवार और मंगलवार को इंदौर के मेट्रो प्रोजेक्ट का सेफ्टी ऑडिट किया। टीम ने पहले सिविल कार्यों का फाइनल निरीक्षण किया। इसके बाद हर विभाग के स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कार्यों की रिपोर्ट देखी। फिर गांधीनगर डिपो से सुपर कॉरिडोर स्टेशन 3 तक कुल 5.8 किलोमीटर में यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े हर छोटे-बड़े कार्य की बारीकी से जांच-पड़ताल की।
दिल्ली में दस्तावेजों की जांच
एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारी पहले ही सभी दस्तावेज सीएमआरएस टीम को सौंप दिए थे। इस टीम द्वारा इंदौर में मौका मुआयना के पश्चात दिल्ली में दस्तावेजों की जांच भी की जाएगी। यह टीम यदि सब कुछ ठीक पाती है तो ओके रिपोर्ट दे देगी। ओके रिपोर्ट मिलते ही मेट्रो ट्रेन का कमर्शियल रन शुरू हो जाएगा।
इसी महीने से हो सकती शुरू
संभावना यह जताई जा रही है कि ओके रिपोर्ट मिलने के बाद कमर्शियल रन यानी आम लोगों के लिए मेट्रो ट्रेन चलना इसी महीने शुरू किया जा सकता है। सीएमआरएस की टीम के निरीक्षण के पहले एमपी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों ने भी 5 स्टेशनों, जन सुविधाओं और ट्रैक सुरक्षा के पैरामीटर्स की जांच की थी।