SBI Mutual Fund: हर कोई चाहता है कि वह अपने भविष्य और खासतौर से बुढ़ापे के लिए मोटी रकम की व्यवस्था करके रखे। वृद्धावस्था में कोई आमदनी तो होना नहीं है, लिहाजा यह बचत ही गुजरबसर के काम आ सकती है। जिस व्यक्ति के पास जितनी ज्यादा बचत होगी, वह उतने ही बेहतर तरीके से अपनी वृद्धावस्था काट सकते हैं। इसके अलावा अन्य महत्वपूर्ण काम के लिए भी उन्हें किसी के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ता है।
यह बात अलग है कि ऐसा चाहते तो सभी है, लेकिन कुछ की जहां इतनी आमदनी ही नहीं होती कि वह ज्यादा बचत कर सके वहीं कुछ लोगों की समस्या यह होती है कि आमदनी तो अच्छी है, लेकिन उन्हें ऐसे विकल्प नहीं मिल पाते जो कि अच्छा रिटर्न भी दें और पैसा वापसी की गारंटी भी हो। यदि आप भी इस दूसरे तरह की समस्या से पीड़ित है तो आज हम एक अच्छी स्कीम के बारे में जानेंगे।
यह स्कीम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की है। भारतीय स्टेट बैंक सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है। जिससे यहां पैसा न केवल सुरक्षित रहता है बल्कि वापसी की भी गारंटी रहती है। इसलिए लोग भी आंख मूंद कर एसबीआई की विभिन्न स्कीम्स पर भरोसा करते हैं और निवेश भी करते हैं। अब यदि बात करे उस स्कीम की तो इस स्कीम का नाम ‘एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड डायरेक्ट ग्रोथ’ (SBI Infrastructure Fund Direct Growth) प्लान है।
यह स्कीम एक लंपसम प्लान है, जिसका मतलब है कि इसमें जो भी निवेश करना है वह एक बार में ही निवेश करना होता है। इसके अलावा यह निवेश लंबे समय तक बनाए भी रखना होता है। इस स्कीम में एक बार निवेश के बाद कम से कम 5 साल और ज्यादा से ज्यादा 20 साल तक राशि को इन्वेस्ट रखना होता है। हम आगे देखेंगे कि यह प्लान एक लाख की राशि को कैसे 38 लाख से ज्यादा का बना सकता है।
एसबीआई ने इस फंड या स्कीम की शुरूआत वर्ष 2013 में की थी। एसबीआई की तरह ही इस स्कीम ने भी शुरूआत से लेकर अब तक शानदार परफॉर्मेंस दिया है। फलस्वरूप निवेशकों को तगड़ा रिटर्न मिला है। इस फंड ने पिछले एक साल में 58 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है और बीते 5 सालों में इस फंड का रिटर्न 24 प्रतिशत रहा है। यदि ओवरऑल रिटर्न देखें तो यह फंड अब तक 21 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।
अब देखते हैं कि इस स्कीम में 1 लाख कैसे 38 लाख से ज्यादा हो सकते हैं। यदि आप एक लाख रुपये का इस स्कीम या फंड में निवेश करते हैं और यदि ज्यादा नहीं केवल 20 प्रतिशत का रिटर्न भी यह फंड देता है तो 20 साल में आपके एक लाख रुपये कुल 38 लाख, 33 हजार, 723 रुपये बन जाएंगे। इसमें आपके 1 लाख रुपये भी शामिल हैं। इस तरह 37 लाख, 33 हजार, 723 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।
(नोट: शेयर बाजार और म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम आधारित होता है। किसी भी स्कीम के बारे में भविष्य को लेकर कोई दावा नहीं किया जा सकता। इसके अलावा बाजार की स्थिति के आधार पर रिटर्न में कमी या बढ़ोतरी भी हो सकती है। इसलिए किसी भी स्कीम में निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।)