Claim on death in accident: यह राह अपनाई तो रिकॉर्ड समय में मिल गया हादसे में मृतक के परिजनों को 11.50 लाख का मुआवजा

By
On:

Claim on death in accident: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में आठनेर-बैतूल मार्ग पर गोराखार बस स्टैंड के पास 5 जनवरी 2024 को हुई सड़क दुर्घटना में नायक चारसी निवासी गाना भूसुम की मोटर साइकिल की टक्कर से मौत हो गई थी। इस दुखद घटना के बाद मृतक के परिजनों ने अधिवक्ता रोशन मगरदे के माध्यम से मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बैतूल में मोटरयान अधिनियम 1988 की धारा 166 के तहत क्लेम दाखिल किया।

अधिवक्ता रोशन मगरदे ने इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए लोक अदालत के माध्यम से मामला सुलझाने का निर्णय लिया। इस पर तृतीय अतिरिक्त मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण बैतूल के पीठासीन अधिकारी आशीष टाकले ने वाहन चालक की बीमा कंपनी नेशनल जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से मुआवजा दिलवाने का आदेश दिया। लोक अदालत में मामले के निराकरण के बाद गाना भूसुम के आश्रित परिजनों को 11 लाख 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया गया।

अधिवक्ता रोशन मगरदे की कुशलता और प्रयासों से परिजनों को रिकॉर्ड समय में यह राहत मिली। इस प्रकरण के माध्यम से लोक अदालत में विवादों के समाधान की प्रभावशीलता और त्वरित न्याय मिलने का संदेश एक बार फिर प्रमाणित हुआ। गाना भूसुम के परिवार ने अधिवक्ता रोशन मगरदे और न्यायालय का आभार प्रकट किया है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment