Train ka viral video: सोशल मीडिया के जमाने में हमें ऐसे-ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं जो बेहद आश्चर्यजनक होते हैं। यही नहीं कुछ वीडियो तो ऐसे होते हैं जिनके बारे में कोई कल्पना तक नहीं कर सकते। इनमें कुछ जहां बेहद ज्ञानवर्धक होते हैं तो कुछ इतने फनी होते हैं कि हंस-हंस कर पेट दुख जाता है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है।
सड़क पर जहां भी रेल पटरी होती है वहां पर बाकायदा रेलवे गेट होता है। रेलगाड़ी के आने से पहले इसे बंद कर दिया जाता है और रेलगाड़ी के जाने के बाद इसे खोल दिया जाता है। इसके बाद रेलगाड़ी गुजरने का इंतजार कर रहे वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाती है। रेलवे गेट के बंद होने के बाद सबकी नजर केवल पटरी पर होती है कि कब रेलगाड़ी गुजरे और गेट खुले ताकि वे रवाना हो सके।
यह वीडियो भी इसी तरह का है, लेकिन इसी बीच घटे एक अप्रत्याशित घटनाक्रम ने इस वीडियो को बड़ा मजेदार बना दिया है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @ranchi_explores एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं और करीब 4 लाख यूजर्स लाइक कर चुके हैं। यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है और लोग बड़े से इसे बार-बार देख रहे हैं।
इस वीडियो में देख सकते हैं कि दो युवक रेलवे गेट पर ट्रेन के गुजरने का इंतजार कर रहे हैं। इनमें से एक खड़ा है जबकि दूसरा बाइक पर बैठा है। इसी बीच खड़े हुए युवक की नजर पीछे की ओर जाती है तो वह चौक उठता है। वह फुर्ती के साथ पहले खुद को पीछे करता है और साथ ही बाइक पर बैठे युवक को भी आगाह करता है।
इसके बाद बाइक पर बैठा युवक भी पीछे की ओर देख कर तेजी से खुद को और बाइक को पीछे खींचता है। इसी बीच एक घोड़ागाड़ी तेज रफ्तार से आती है। यह घोड़ागाड़ी रेलवे गेट पर बिना रूके धड़धड़ाते हुए गेट के नीचे से आगे की ओर निकल जाती है। यह नजारा ठीक वैसा ही लगता है जैसे रेल की पटरी से कोई तेज रफ्तार ट्रेन निकल गई हो।
अचानक घटे इस घटनाक्रम से दोनों युवक भी सहम से जाते हैं। उन्हें खुद समझ नहीं आता कि आखिर हो क्या गया। वह तो शुक्र है कि समय रहते दोनों को संभलने का मौका मिल गया और वे पीछे हट गए। अन्यथा ऐसा नहीं होने पर दोनों गंभीर रूप से घायल हो सकते थे। यूजर्स इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं।