LIC Term Plans : सबसे कम प्रीमियम में चाहिए 50 लाख का बीमा तो तुरंत ले लें एलआईसी की यह पॉलिसी

By
On:

LIC Term Plans : बीमा को लेकर अब लोगों में खासी जागरूकता देखी जा रही है। सभी चाहते हैं कि वे अपना बीमा जरुर करा लें ताकि उनका परिवार भावी अनिश्चितताओं के बावजूद आर्थिक रूप से सुरक्षित रहें। लेकिन, इन सबके बीच एक बड़ी परेशानी यह आ जाती है कि लोग जितनी अधिक राशि का बीमा करवाना चाहते हैं, उसकी प्रीमियम भी उतनी ही अधिक होती जाती है। ऐसे में अधिक राशि का बीमा करवाना हर किसी के बस में नहीं रहता।

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) इस मामले में ऐसे परिवारों का भी ध्यान रखता है। यही कारण है कि एलआईसी की कई पॉलिसियां ऐसी हैं जो कि कम प्रीमियम में भी अच्छी राशि का बीमा लाभ प्रदान करती है। आज हम ऐसी ही एक पॉलिसी की चर्चा करेंगे। इस पॉलिसी या प्लान को एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी माना जाता है। यह पॉलिसी एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 है।

एलआईसी भी कई टर्म प्लान लोगों के लिए पेश कर चुका है, लेकिन टेक टर्म प्लान नंबर 854 सभी प्लान्स में सबसे सस्ता है। इसका लाभ सभी ले सकते हैं। इस प्लान को 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोग खरीद सकते हैं। इस प्लान में कम से कम 50 लाख रुपये का बीमा होता है। इससे कम की बीमा पॉलिसी कोई ले ही नहीं सकता। यह पॉलिसी किसी व्यक्ति के 80 साल के होने तक ही काम करती है, उसके बाद नहीं। कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए यह पॉलिसी ली जा सकती है। एक खास बात यह है कि यह पॉलिसी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है जिनकी खुद की आमदनी है। किसी और की आमदनी के सहारे यह पॉलिसी नहीं ली जा सकती।

प्रीमियम चुकाने के होते हैं तीन विकल्प

इस पॉलिसी में प्रीमियम चुकाने के तीन विकल्प मिलते है। पहला विकल्प है रेगुलर प्रीमियम यानी कि जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने साल तक प्रीमियम चुकाना होगा। दूसरे विकल्प, लिमिटेड प्रीमियम टर्म के तहत पॉलिसी की कुल अवधि से 5 साल या 10 साल कम तक प्रीमियम चुका सकते हैं। तीसरा विकल्प है- सिंगल प्रीमियम यानी कि पॉलिसी लेते वक्त एक बार में पूरा प्रीमियम चुका दिया जाए।

पैसा भी तीन तरह से ले सकते वापस

प्रीमियम अदा करने की तरह इसमें राशि वापस प्राप्त करने के भी तीन विकल्प है। यह पॉलिसी डेथ बेनेफिट है। इसमें तीन तरह से पैसा वापस लिया जा सकता है। बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी एक बार में पूरा पैसा ले सकता है। दूसरा विकल्प किस्तों का है, जिसमें नॉमिनी 5, 10 या 15 साल में राशि ले सकता है। तीसरा विकल्प लममस राशि और किस्तों का होता है। इसमें कुछ हिस्सा लमसम और कुछ हिस्सा 5 साल, 10 साल या 15 साल में लिया जा सकता है। बीमाधारक पॉलिसी लेते वक्त इन तीन में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकता है।

उम्र के अनुसार तय होती प्रीमियम राशि

इस पॉलिसी में अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रीमियम निर्धारित है। यदि 21 साल का कोई व्यक्ति 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6438 रुपये जमा करने होंगे। 40 साल की पॉलिसी के लिए 8826 रुपये अदा करना होंगे। इसी तरह यदि कोई 40 साल का व्यक्ति 20 साल के लिए यह प्लान लेता है तो उसे 16249 रुपये प्रीमियम के रूप में भरने होंगे। वहीं 40 वर्ष के लिए यह प्रीमियम राशि 28886 रुपये हो जाएगी। इस पॉलिसी में धूम्रपान न करने वालों को कम प्रीमियम चुकाने की सुविधा मिलती है। वहीं महिला पॉलिसी लेती है तो उसे भी प्रीमियम पर छूट मिलेगी।

कैसे ली जा सकती है यह पॉलिसी

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन ही लिया जा सकता है। एलआईसी की वेबसाइट www.licindia.in पर जाकर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं। यह पॉलिसी एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे सम एस्योर्ड का पैसा मिलता है। इसमें अन्य पॉलिसी की तरह कोई मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिलता। पॉलिसी पीरियड के अंत तक बीमाधारक अगर जीवित रहते हैं तो भी उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा।

डेथ बेनेफिट के रूप में यह सुविधाएं

बीमाधारक की मृत्यु यदि पॉलिसी के दौरान हो जाती है तो उसके नॉमिनी को कई तरह की सुविधाएं दी जाती है। लिमिटेड प्रीमियम और रेगुलर प्रीमिमय प्लान की सुविधाएं एक हैं। जैसे अगर बीमाधारक की मृत्यु होती है तो उनकी सालाना आय से 7 गुना ज्यादा नॉमिनी को मिलेगा। जिस तारीख को बीमाधारक की मृत्यु होती है, उस तारीख तक कुल प्रीमियम का 105 परसेंट नॉमिनी को मिलेगा। नॉमिनी को सम एस्योर्ड की पूरी राशि दी जाती है। वहीं दूसरी ओर सिंगल प्रीमियम के लिए नियम यह है कि बीमाधारक की मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम का 125 परसेंट नॉमिनी को मिलता है। मृत्यु होने पर सम एस्योर्ड की पूरी राशि नॉमिनी को दी जाती है। यह पॉलिसी टर्म प्लान है, इसलिए बीमाधारक को कोई मैच्योरिटी अमाउंट नहीं मिलता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment