LIC Jeevan Anand : पैसा छापने की मशीन है एलआईसी की यह पॉलिसी, रोज 45 रुपये बचाकर पाए 25 लाख

By
On:

LIC Jeevan Anand : भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा हर आर्थिक स्थिति वाले परिवार के लिए अलग-अलग स्कीम चलाई जाती है। यह स्कीमें एक ओर जहां जीवन के भावी जोखिमों को लेकर सुरक्षा प्रदान करती है वहीं दूसरी ओर बड़ी बचत में भी एक महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती है।

एलआईसी की कई स्कीमें तो ऐसी हैं जो कि छोटी-छोटी बचत के बदले ही तगड़ा रिटर्न पॉलिसी धारकों को देती हैं। आज हम ऐसी ही एक पॉलिसी या स्कीम की बात करेंगे। यह पॉलिसी रोज मात्र 45 रुपये की बचत करके 25 लाख रुपये तक रिटर्न पाने का सुनहरा मौका देती है।

इस लिहाज से देखें तो बचत का यह एक बेस्ट तरीका है। इतनी राशि तो अधिकांश लोग बचा ही सकते हैं। एलआईसी की इस ऊंचे सपने दिखाने ही नहीं बल्कि उन्हें साकार करने वाली पॉलिसी का नाम है जीवन आनंद पॉलिसी। तो आइएं जानते इस पॉलिसी के बारे में विस्तार से।

क्या है जीवन आनंद पॉलिसी

एलआईसी की जीवन आनंद पॉलिसी एक लॉन्ग टर्म प्लान की तरह है। इसका पॉलिसी टर्म 15 से 35 साल का है। इसमें आप हर महीने 1358 रुपये जमा करके 25 लाख रुपये पा सकते हैं। इस हिसाब से आपको रोजाना महज 45 रुपये की बचत करना होगा।

इस तरह मिलेंगे 25 लाख वापस

यदि आप हर महीने 1358 रुपये जमा करेंगे तो यह सालाना 16300 रुपये के करीब होगी। हर साल इतना इन्वेस्ट आप 35 साल तक करते हैं तो कुल 570500 रुपये जमा होंगे। इसमें बेसिक सम एश्योर्ड 5 लाख है। इसके साथ मैच्योरिटी पीरियड के बाद आपको इस रकम में 8.60 लाख रुपये का रिवीजनरी बोनस और 11.50 लाख रुपये का फाइनल बोनस भी मिलेगा। इस पॉलिसी में 2 बार बोनस मिलता है, लेकिन शर्त यह है कि आपकी पॉलिसी कम से कम 15 साल की हो।

इन चार राइडर्स का भी मिलता लाभ

इस पॉलिसी का केवल एक माइनस प्वाइंट है कि इसमें किसी तरह के टैक्स की छूट का लाभ नहीं मिलता है, लेकिन जितने फायदे मिलते हैं, वे इससे ज्यादा की भरपाई कर देते हैं। पॉलिसी में चार तरह के राइडर्स भी मिलते हैं। इनमें एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी राइडर, एक्सीडेंटल बेनीफिट राइडर, न्यू टर्म इंश्योरेंस राइडर और न्यू क्रिटिकल बेनीफिट राइडर शामिल हैं। यदि पॉलिसी धारक की बीच में किसी कारण से मृत्यु हो जाए तो नॉमिनी को पॉलिसी का 125 प्रतिशत डेथ बेनीफिट मिलता है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment