LIC Best Policy : देश की सबसे भरोसेमंद और अग्रणी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) द्वारा वर्ग को ध्यान में रख कर प्लान्स लाए जाते हैं। बड़ों ही नहीं बल्कि बच्चों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए भी एलआईसी के पास कई पॉलिसियां हैं। इन्हीं में एक बेहतरीन प्लान अमृत बाल पॉलिसी है। इसमें बच्चा वयस्क होते ही लखपति हो जाता है वहीं इसकी सबसे खास बात यह है कि बच्चे के साथ-साथ पिता की भी रिस्क कवर यह पॉलिसी करती है। एलआईसी ने इसी साल फरवरी में यह प्लान लॉन्च किया है।
एलआईसी के अमृतबाल के लिए विशिष्ट पहचान संख्या (यूआईएन) 512एन365वी01 है। अमृतबाल एक व्यक्तिगत, बचत, जीवन बीमा योजना है। यह योजना विशेष रूप से बच्चे की उच्च शिक्षा और अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिए पर्याप्त धनराशि रखने के लिए डिजाइन की गई है। यह शुरुआत से लेकर पॉलिसी अवधि के अंत तक प्रत्येक पॉलिसी वर्ष के अंत में 80 रुपये प्रति हजार मूल बीमा राशि की दर से गारंटीकृत अतिरिक्त राशि के माध्यम से धन संचय की सुविधा प्रदान करता है। यह योजना एक नॉन-लिंक्ड, नॉन-पार्टिसिपेटिंग योजना है।
कब ले सकते हैं यह पॉलिसी
एलआईसी की इस पॉलिसी को लेने के लिए बच्चे की न्यूनतम आयु 0 वर्ष (30 दिन पूरे) है। वहीं बच्चे की अधिकतम आयु 13 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) तक यह प्लान लिया जा सकता है। इस प्लान की परिपक्वता अवधि के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) और अधिकतम आयु 25 वर्ष (अंतिम जन्मदिन) है।
भुगतान के लिए 3 विकल्प मौजूद
इस पॉलिसी को लेने पर 5, 6 या 7 वर्ष तक प्रीमियम भुगतान के विकल्प उपलब्ध है। अपनी सुविधानुसार इनमें से विकल्प लिया जा सकता है। न्यूनतम पॉलिसी अवधि 10 वर्ष और एकल प्रीमियम भुगतान-5 वर्ष है।
कितनी राशि का होता है बीमा
इस पॉलिसी में कम से कम 2,00,000 रुपये का बीमा होता है। हालांकि अधिकतम मूल बीमा राशि के लिए कोई सीमा नहीं है। परिपक्वता की तारीख पर, इन-फोर्स पॉलिसी के लिए गारंटीशुदा अतिरिक्त राशि के साथ परिपक्वता पर बीमा राशि देय होगी। परिपक्वता राशि 5, 10 या 15 वर्षों में किश्तों में निपटान विकल्पों के माध्यम से भी प्राप्त की जा सकती है।
इस राइडर का भी ले सकते लाभ
प्रस्तावक के पास एकल प्रीमियम और सीमित प्रीमियम भुगतान में से प्रत्येक के तहत उपलब्ध दो विकल्पों के अनुसार मृत्यु पर बीमा राशि चुनने का विकल्प होगा। इस पॉलिसी के साथ एलआईसी के प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर का लाभ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है। शर्तों के अधीन पॉलिसी अवधि के दौरान ऋण भी लिया जा सकेगा। यह प्लान एजेंटों, अन्य मध्यस्थों के माध्यम से ऑफलाइन और ऑनलाइन खरीदा भी लिया जा सकता है।
कितनी आएगी किश्त और कितना बीमा
एलआईसी के वरिष्ठ अभिकर्ता शांतिलाल नागले इस पॉलिसी की जानकारी देते हुए बताते हैं कि मान लीजिए बच्चे की उम्र 2 साल और पिता की 25 वर्ष है तो 2 लाख के बीमा के लिए पहले वर्ष में जीएसटी सहित 35981 रुपये और बाद के वर्षों में 35207 रुपये की वार्षिक किस्त आएगी। वहीं 5 साल जमा करने का प्लान चुनने पर 48121 रुपये पहले साल और फिर 47085 रुपये तथा 6 साल का प्लान चुनने पर पहले साल 40952 और बाद के वर्षों में 40071 रुपये की वार्षिक किस्त आएगी। 7 साल का टर्म चुनने पर कुल प्रीमियम 247223 रुपये जमा होगा। वहीं 16 साल बाद परिपक्वता अवधि पर 2 लाख रुपये बीमा राशि और ग्यारंटीड एडीशन के रूप में 2 लाख 56 हजार रुपये, इस तरह कुल 4 लाख 56 हजार रुपये की राशि प्राप्त होगी। प्रीमियम राशि मासिक, त्रैमासिक या हर छह महीने में भी जमा की जा सकती है।
पिता की भी रिस्क होती है कवर
इस पॉलिसी में बच्चे के साथ पिता की भी रिस्क कवर होती है। पॉलिसी शुरू होते ही पिता की रिस्क कवर शुरू हो जाती है। मान यदि पहले ही वर्ष में पिता की किन्हीं कारणों से मृत्यु हो जाती है तो बाकी सभी किस्तें माफ हो जाएंगी और परिपक्वता पर बच्चे को पूरा लाभ मिलेगा। वहीं बच्चे की रिस्क कवर पॉलिसी शुरू होने के 2 साल बाद शुरू होती है।