Ajagar Ka Video: अजगर के बारे में माना जाता है कि वह बहुत ही सुस्त और मासूम होता है। आए दिन सामने आने वाले वीडियो में भी यही नजर आता है कि वह लंबे समय तक एक ही स्थान पर बिना हिले-डुले पड़ा होता है। यदि कोई उसके साथ छेड़छाड़ भी करें तो वह कोबरा या अन्य सांपों की तरह आक्रामक अंदाज नहीं दिखाता है।
यही कारण भी है कि कहीं कोई अजगर यदि कभी नजर आता है तो लोग आसानी से उससे छेड़छाड़ शुरू कर देते हैं। इसकी एक वजह जहां यह होती है कि वह जहरीला नहीं होता है वहीं दूसरी ओर वह अन्य सांपों की तरह रिएक्ट करके जवाबी हमला नहीं करता है। हालांकि यह बात जरुर है कि उसकी जकड़ने की क्षमता गजब की होती है। एक बार उसकी जकड़ में कोई आ जाए तो फिर उस जकड़ से निकल पाना असंभव होता है।
लेकिन ऐसा भी नहीं है कि यह अजगर हमेशा इसी तरह शांत, शालीन और सीधे-सादे ही रहते हैं। दरअसल, अजगर केवल उस समय ही सीधा-साधा रहता है जब उसके पेट में कोई शिकार पहले से मौजूद हो। वह उसी समय सुस्त होकर किसी भी एक जगह पड़ा रहकर शिकार को पचाने के जतन करते रहता है। यदि उसके पेट में कुछ न हो और वह भूखा हो तो अजगर भी कम फुर्तीला और आक्रामक नहीं होता है।
दो पत्थरों के नीचे छिपा था विशाल अजगर
एक विशाल अजगर का ऐसा ही कुछ अंदाज आज शनिवार को मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के एक गांव में देखने को मिला। बैतूल के सर्प मित्र विशाल विश्वकर्मा को आज दोपहर में सूचना मिली कि ग्राम गड़ी खेड़ा सिल्लौट निवासी सत्यम यादव के खेत पर एक अजगर नजर आ रहा है। इस पर विशाल विश्वकर्मा तुरंत ही ग्राम पहुंचे और रेस्क्यू की मशक्कत शुरू की। यह अजगर करीब 9 फीट लंबा विशाल आकार का था। वह दो बड़े पत्थरों के नीचे खोहनुमा स्थान पर खुद को छिपाने की कवायद कर रहा था।
अभी तक नहीं देखा था इतना रौद्र रूप
सर्पमित्र विशाल विश्वकर्मा ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे वहां से बाहर निकाला। इधर बाहर आते ही अजगर के तेवर भी बदल गए। वह बड़ी फुर्ती के साथ बार-बार सर्प मित्र पर हमला करने की कोशिश करते रहा। अजगर का यह रौद्र रूप देख कर वहां मौजूद लोग भी सहम उठे और इधर-उधर भागते नजर आए। उनका यही कहना था कि अजगर का यह आक्रामक अंदाज उन्होंने पहली दफा देखा है।
मुर्गी-बकरी को बना लेता है शिकार
उल्लेखनीय है कि अजगर अक्सर शिकार की तलाश में खेतों की ओर आ जाते हैं। यहां यहां वह मुर्गे-मुर्गियों और बकरी के बच्चों या छोटे आकार के बकरा-बकरी तक को अपना शिकार बना लेते हैं। यह उन पर इतनी तेजी से अटैक करते हैं कि उन्हें बचने का जरा भी मौका नहीं मिलता है। यदि उस बीच में भी कोई मुर्गा-मुर्गी या बकरी का बच्चा उस ओर पहुंच जाता तो अजगर आसानी से उन्हें अपना शिकार बना लेता।