Piped Natural Gas Connection MP: मध्य प्रदेश के शहरों में जल्द ही रसोई गैस सिलेंडरों में मिलना अतीत की बात हो जाएगी। इसकी जगह पाइप लाइन से घर-घर रसोई गैस पहुंचेगी। इससे एक ओर जहां उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर रिफिल कराने की चिंता नहीं रहेगी वहीं दूसरी ओर कंपनियों का भी खासा खर्च बच सकेगा।
प्रदेश के आयुक्त (खाद्य) कर्मवीर शर्मा ने इस संबंध में अफसरों को निर्देश दिए कि हितग्राहियों को पाइप्ड नैचुरल गैस कनेक्शन देने की प्लानिंग कर इसका रोडमेप विभाग को शीघ्र प्रस्तुत करें। श्री शर्मा ने यह निर्देश सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क की समीक्षा के दौरान दिये। (Piped Natural Gas Connection MP)
प्रदेश में शहरी गैस वितरण नेटवर्क विकास एवं विस्तार नीति 2025 जारी की गई है। इन नीति के माध्यम से प्रदेश में जहां घर-घर गैस की पहुंच आसान होगी, वहीं वाहनों में स्वच्छ ईंधन भरने के लिये सीएनजी गैस स्टेशन का विस्तार होगा। (Piped Natural Gas Connection MP)
रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे (Piped Natural Gas Connection MP)
नीति लागू होने से स्वच्छ ऊर्जा का विस्तार होने के साथ ही पर्यावरण की रक्षा भी हो सकेगी। इस नीति से प्रदेश में बड़े पैमाने पर अधोसंरचना का निर्माण होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे। शहरी गैस वितरण संस्थाओं के लिये सिंगल विंडो सिस्टम से अनुमति देने का प्रावधान किया गया है। (Piped Natural Gas Connection MP)
इतने घरों में पीएनजी कनेक्शन (Piped Natural Gas Connection MP)
समीक्षा बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब तक 3 लाख 17 हजार घरों में पाइप्ड नैचुरल गैस (पीएनजी) कनेक्शन उपलब्ध कराये गये हैं। इसी तरह 368 सीएनजी स्टेशन स्थापित किये गये हैं। आयुक्त खाद्य श्री शर्मा ने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। (Piped Natural Gas Connection MP)