Bengali subject study: मध्यप्रदेश में उठी सरकारी स्कूलों में बंगाली विषय की पढ़ाई शुरू करने की मांग

By
On:

Bengali subject study: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले चोपना क्षेत्र के प्राथमिक स्कूलों में बांगाली समाज के विद्यार्थियों के लिए उनकी मातृभाषा बांगला का एक विषय शुरू किये जाने की मांग उठाई गई है। इस संबंध में मंगलवार को बंगाली समुदाय के लोगों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि भारत सरकार के पुनर्वास विभाग द्वारा चोपना क्षेत्र में सन 1965 से 1975 तक 32 ग्राम की पुनर्वास ग्राम के रुप में स्थापना कर इसमें पूर्व पाकिस्तान (अब बांगलादेश) के बंगाली विस्थापितों को पुनर्वासित किया गया है। इन ग्रामो में अधिकाशत: बंगाली समुदाय निवास करते है। उक्त ग्रामो में स्थित प्राथमिक शालाओं में बहुतायत में बंगाली समुदाय के बांगला भाषी विद्यार्थी अध्ययनरत है।

मातृभाषा से संबंधित विषय नहीं (Bengali subject study)

इन विद्यार्थियों की मातृभाषा बंगाली होते हुए भी शिक्षण संस्थान में मातृभाषा से संबंधित विषय नहीं है, जिस कारण बंगाली समाज के समस्त विद्यार्थी मातृभाषा (बंगाली भाषा) अध्ययन व शिक्षण से वंचित हैं। परिणाम स्वरुप हमारी मातृ भाषा-लिपि ज्ञान हमसे विलुप्त होते जा रहे हैं। जिसका संरक्षण आवश्यक है।

बंगाली भाषा का विषय शुरू हो (Bengali subject study)

ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से मांग की है कि चोपना क्षेत्र के सभी 32 शासकीय स्कूलों में बंगाली भाषा का एक विषय प्रारंभ किया जाये। इस अवसर पर अमरेश मंडल, किशोर विश्वास, रामिल्द चौधरी, दिलीप सिकदार, पुतिन पाल ,श्रीनिवास, चितरंजन, युधिष्ठिर, हारन गाइन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment