Rice Transplanter Machine: खेती में नई तकनीकों का प्रयोग किया जाएं तो कमाई कई गुना तक बढ़ाई जा सकती है। यूं तो किसानों को अमूमन साल भर में मात्र 2 बार फसल आने पर कमाई हो पाती है। लेकिन, आधुनिक तकनीक अपनाने पर वही किसान हर घंटे हजारों रुपये की कमाई कर सकते हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के आठनेर ब्लॉक के एक किसान ने यह बात साबित करके दिखाई है।
बैतूल जिले के विकासखंड आठनेर के ग्राम धनोरा निवासी किसान नेवरराम ने नरवाई प्रबंधन योजना के अंतर्गत कृषि अभियांत्रिकी विभाग की ई-नाम पोर्टल पर ट्रैक्टर चालित राइस ट्रांसप्लांटर मशीन के लिए 30 जनवरी, 2025 को ऑनलाइन आवेदन किया। मशीन की कुल लागत 2,80,000 रुपए थी, जिसमें शासन द्वारा 1,40,000 रुपए की अनुदान राशि स्वीकृत की गई। (Rice Transplanter Machine)
किसान ने शुरू किया रोपाई का कार्य (Rice Transplanter Machine)
इस मशीन के माध्यम से नेवरराम ने मात्र 1200 रुपए प्रति एकड़ की दर से रोपाई करना शुरू किया, जबकि परंपरागत रूप से यह कार्य 2000 रुपए प्रति एकड़ की लागत में होता था। अब वह प्रतिदिन 10 से 12 एकड़ रोपाई कर पा रहे हैं। पिछले 35 दिनों में उन्होंने 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में रोपाई की है जिससे उन्हें 350 रुपए प्रति एकड़ की दर से शुद्ध लाभ प्राप्त हो रहा है। (Rice Transplanter Machine)
नि:शुल्क ट्रायल से सीख गए चलाना (Rice Transplanter Machine)
विशेष बात यह रही कि नेवरराम को यह मशीन समय पर उपलब्ध हो गई। जिससे रोपाई कार्य में कोई बाधा नहीं आई। विभाग द्वारा मशीन की ट्रायल भी नि:शुल्क दी गई, जिससे उन्हें इसका संचालन सीखने में कोई कठिनाई नहीं हुई। (Rice Transplanter Machine)
अन्य किसानों के लिए बने प्रेरणा (Rice Transplanter Machine)
आज नेवरराम की कहानी उन सभी किसानों के लिए प्रेरणा है जो आधुनिक तकनीक अपनाकर खेती में आत्मनिर्भर बनना चाहते हैं। उनका यह प्रयास यह सिद्ध करता है कि सही मार्गदर्शन और सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर कोई भी किसान अपनी आमदनी में बढ़ोत्तरी कर सकता है। (Rice Transplanter Machine)