प्रकाश सराठे, रानीपुर (opium cultivation update)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में रानीपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सड़कवाड़ा ग्राम में 15 फरवरी 2025 को सड़कवाड़ा ग्राम के भिखारी लाल धुर्वे द्वारा की जा रही अवैध रूप से अफीम की खेती का मामला सामने आया था। यह मामला सामने आने पर बैतूल एवं रानीपुर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई थी।
आज इस मामले की जानकारी देते हुए अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सारणी रोशन जैन ने बताया कि सड़कवाड़ा ग्राम के भिखारी लाल धुर्वे द्वारा अवैध रूप से एक एकड़ में अफीम की खेती की जा रही थी। पुलिस को मुखबिर की सूचना प्राप्त होने पर यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खेत से 44340 पौधे जब्त किये हैं। यह 27 क्विंटल 50 किलोग्राम है।
अफीम के पौधे जप्त कर आरोपी को न्यायालय में पेश करने भेज दिया गया है। एक शेष आरोपी की गिरफ्तारी भी शीघ्र ही की जाएगी। पुलिस ने अफीम की लगभग कीमत 44 लाख रुपए आकी है। पुलिस ने आरोपी पर एनडीपीसी एक्ट की धारा 8,18c, 25 की कार्रवाई की है। गौरतलब है कि इस कार्रवाई में सारणी अनुभाग के पांच थानों की अहम भूमिका रही है।