New Bypass MP: एमपी के इन 2 बड़े शहरों को मिलेगी बायपास और रिंग रोड की सौगात, 8323 करोड़ होंगे खर्च

By
On:

New Bypass MP: मध्यप्रदेश में एक ओर जहां विभिन्न शहरों के बीच सड़क संपर्क बढ़ाया जा रहा है वहीं यह कोशिश भी की जा रही है कि बड़े शहरों में यातायात सुगम हो सके। इसके लिए नई-नई सड़कें, फ्लाई ओवर, ओवरब्रिज, बायपास और रिंग रोड भी बनाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के 2 सबसे बड़े शहरों को भी इसी साल बायपास और रिंग रोड की सौगात मिलने की उम्मीद है। इनका निर्माण 8 हजार करोड़ से ज्यादा की राशि से किया जाएगा।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में 52 किलोमीटर लंबाई का बायपास रोड बनाया जा रहा है। वहीं इंदौर में 64 और 70 किलोमीटर का बायपास 2 हिस्सों में बनाया जाएगा। इन दोनों प्रोजेक्ट पर 8323 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। संभावना जताई जा रही है कि यह दोनों बायपास एक साल में बन जाएंगे। इसके अलावा इन दोनों शहरों के लिए रिंग रोड का निर्माण भी वर्ष 2026 तक पूरे किए जाना है।

भोपाल में जो बायपास और रिंग रोड बनेगा वह सिक्स लेन होगा। यह एक तरह से फोर-टू-सिक्स लेन का काम करेगा। इस पर बाहर से आने वाले वाहनों को फोरलेन से गुजरना होगा। वहीं स्थानीय वाहनों के लिए टू-लेन का इस्तेमाल किया जाएगा। यह बायपास मंडीदीप से होकर भोपाल-देवास हाईवे पर पहुंचेगा। इसके निर्माण पर कुल 1323 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

दूसरी ओर इंदौर में जो बायपास बनेगा वह 2 हिस्सों में बनेगा। इसका पूर्वी भाग जहां 70 किलोमीटर लंबा होगा वहीं पश्चिमी बायपास की लंबाई 64 किलोमीटर होगी। इसकी लागत करीब 7 हजार करोड़ रुपये हैं। खास बात यह है कि कुल लागत का 80 फीसदी हिस्सा बायपास के निर्माण पर खर्च होगा।

भोपाल और इंदौर के यह दोनों ही प्रोजेक्ट नवंबर 2025 तक पूरे करने को कहा गया है। बायपास बनाने की जिम्मेदारी जहां एनएचएआई को दी गई है वहीं रिंग रोड बनाने की जिम्मेदारी एमपीआरडीसी को सौंपी गई है। यह सभी प्रोजेक्ट कंपलीट होने पर शहरवासियों को आवाजाही में काफी आसानी हो जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment