Madhyapradesh Samachar: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला मुख्यालय से छिंदवाड़ा जिले की सीमा तक बनी पूरी सड़क पर अब फर्राटे के साथ सफर हो सकेगा। इस सड़क पर बैतूल और आमला के बीच 2 टुकड़ों जो 400 मीटर का हिस्सा निर्माण होने से रह गया था, उसका काम भी शुरू हो गया है। अब यह पूरी सड़क चकाचक हो जाएगी। इससे एक जिले से दूसरे जिले तक पूरा सफर तेज रफ्तार और आरामदेह तरीके से हो सकेगा।
गौरतलब है कि बैतूल के सोनाघाटी से आमला, बोरदेही होते हुए छिंदवाड़ा सीमा तक 129 करोड़ रुपये की लागत से 9 वर्ष पूर्व यह सीसी रोड एक उत्कृष्ट सड़क के रूप में सामने आई थी। उस समय की यह सबसे महंगी सड़क कहलाती थी। इस पूरी सड़क पर तो सफर फर्राटे के साथ होता था, लेकिन बैतूल से आमला के बीच बरसाली के पास 2 जगह लगभग 400 मीटर के 2 टुकड़ों का निर्माण उस समय ही नहीं बल्कि अभी तक नहीं हो पाया था।
लगातार हो रही थी काम कराने की मांग (Madhyapradesh Samachar)
यही कारण है कि इन दोनों बचे हुए स्थानों से वाहनों के निकालने में खासी परेशानी का सामना वाहन चालकों को होता था। बारिश में तो यहां से निकलना बड़ा मुश्किल हो जाता था। इसके चलते इस मार्ग से गुजरने वाले इसे मखमल में टाट का पैबंद की संज्ञा देते थे। जमीन को लेकर चल रहे विवाद की वजह से अभी तक यह काम अटका था। वहीं दूसरी ओर लोग जल्द यह अधूरा छूटा काम पूरा कराए जाने की मांग की जा रही थी।
राजस्व विभाग की मदद से कराया सीमांकन (Madhyapradesh Samachar)
लोक निर्माण विभाग बैतूल के सब इंजीनियर अखिलेश कवड़े ने बताया कि लोगों को हो रही समस्या को ध्यान में रखते हुए प्रक्रिया पुन: शुरू की गई। सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण किये जाने के लिए राजस्व विभाग की मदद से जमीन का सीमांकन कराया गया। सीमांकन के बाद 400 मीटर के कच्चे हिस्से में सड़क बनाये जाने का काम शुरू करवाया गया है।
एक करोड़ रुपये की लागत से हो रहा काम (Madhyapradesh Samachar)
लोक निर्माण विभाग द्वारा एक करोड़ रुपये की लागत से यह कार्य कराया जा रहा है। अभी एक लेन का काम चल रहा है। इसके पूरा होने के बाद दूसरी लेन का काम कराया जाएगा। अगले कुछ दिनों में पूरा काम हो जाएगा। यह काम पूरा होते ही वाहन चालकों को सपाट सड़क मिल सकेगी। इससे वाहन चालक हर मौसम में आराम से इस सड़क पर सफर कर सकेंगे।
कम दूरी के कारण करते अधिकांश लोग उपयोग (Madhyapradesh Samachar)
इस मार्ग से बैतूल से आमला की दूरी मात्र 24 किलोमीटर है। वहीं छिंदवाड़ा की दूरी भी काफी कम पड़ती है। दूसरी ओर नेशनल हाईवे से पंखा होकर आमला की दूरी करीब 40 किलोमीटर पड़ती है। यही कारण है कि आमला, बैतूल और बोरदेही के अधिकांश लोग इस मार्ग का उपयोग आने-जाने के लिए करते हैं।
देश-दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | Trending खबरों के लिए जुड़े रहे betulupdate.in से| आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए सर्च करें betulupdate.in