Betul water crisis: दो माह से सूखे हैं नल, स्कूलों में शौचालय नहीं, ग्रामीणों ने दी हाईवे जाम की चेतावनी

By
On:

Betul water crisis: बैतूल। बैतूल विधानसभा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बोदी (जुनावानी) के ग्राम टेकड़ाकलां ढाना में बीते दो माह से जल संकट बना हुआ है। गांव में नलों और बोरिंग की मोटरें बंद पड़ी हैं, जिससे ग्रामीणों को प्रतिदिन बाहर से पानी लाना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि स्कूली बच्चों तक को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

भीषण जल संकट की समस्या को लेकर जयस के प्रदेश संयोजक जामवन्त सिंह कुमरे ने ग्रामीणों के साथ कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और स्पष्ट किया कि यदि 2 से 3 दिनों में पानी और स्कूल में शौचालय की व्यवस्था नहीं की गई तो आगामी 7 से 15 दिनों के भीतर ग्रामवासी गढ़ा जोड़ स्थित नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करेंगे।

उन्होंने चेतावनी दी कि इस उग्र आंदोलन की पूर्ण जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होंने बताया कि पेयजल संकट के कारण ग्रामीण बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इस गांव में नलजल योजना ध्वस्त हो गई है। आदिवासी क्षेत्रों के साथ भेदभाव किया जाता रहा है। (Betul water crisis)

खेतों या दूसरे गांव से ला रहे पानी (Betul water crisis)

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ग्राम टेकड़ाकला ढ़ाना में जितने भी बोरिंग हैं, उनकी मोटरें बंद हो चुकी हैं या पूरी तरह खराब हो चुकी हैं। पेयजल की इस विकट स्थिति में लोग खेतों या अन्य गांवों से पानी ढोकर ला रहे हैं। इसके अलावा गांव के स्कूलों में शौचालय की भी कमी है, जिसके कारण छात्र-छात्राओं को खुले में नदी, नाले या सड़कों किनारे शौच के लिए जाना पड़ता है। लड़कियों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है। (Betul water crisis)

मुफ्त के नाम पर लूट रहे वाहवाही (Betul water crisis)

जामवन्त सिंह कुमरे ने बताया कि सरकार लाड़ली बहना योजना और फ्री राशन दे रही लेकिन शिक्षा फ्री नहीं कर रही है। आदिवासी फंड का दुरुपयोग हो रहा है और जमीनी स्तर पर आदिवासी क्षेत्रों को मूलभूत सुविधाएं तक नहीं मिल पा रही हैं। उन्होंने कहा कि मुफ्त राशन देने की बात कर सरकार वाहवाही लूट रही है, लेकिन जिन बच्चों के लिए ये योजनाएं बनाई जा रही हैं, उन्हें शिक्षा, पुस्तकें, शिक्षक और पीने का पानी तक उपलब्ध नहीं है। (Betul water crisis)

मंगल भवन बना न सामुदायिक भवन (Betul water crisis)

गांव की रेखा परते ने बताया गांव में आज तक न तो कोई सामुदायिक मंगल भवन बना है और न ही चौपाल का निर्माण हुआ है। ग्रामीणों की सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए कोई स्थान नहीं है। जयस ने प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाए, अन्यथा संगठन और ग्रामीण मिलकर सड़क पर उतरेंगे और नेशनल हाईवे को पूरी तरह जाम करेंगे। (Betul water crisis)

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment