Betul News Today: बैतूल। विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार और मुख्यमंत्री डाॅ. मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग की तरक्की के लिए काम कर रही है। केन्द्र और मध्यप्रदेश सरकार की जन हितैषी योजनाओं का लाभ सभी मिल रहा है। इसी का परिणाम है कि गांव से लेकर नगरों, महानगरों तक तेजी से विकास हो रहा है।
बैतूल विधायक श्री खण्डेलवाल नें उक्त बातें विधानसभा क्षेत्र के पीपला, सेहरा, अमदर, सूरगांव ग्रामों में मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में 19 जनवरी को ग्रामीणों से संवाद के दौरान कही। उन्होने कहा कि मध्यप्रदेश डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन से सम्बद्ध स्वसहायता समूहों से जुड़कर ग्रामीण महिलाओं द्वारा आजीविका व रोजगार कीगातिविधियां संचालित कर वे आत्मनिर्भर बन रही हैं। अमदर ग्राम में 12 लाख रुपये की लागत से स्वीकृत महिला स्वसहायता समूह हेतु शेड निर्माण के भूमिपूजन के दौरान बैतूल विधायक ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से संवाद के दौरान कहा कि शेड निर्माण के बाद यहां रोजगार सहित अन्य गतिविधियों संचालित की जाएँ। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आमदनी बढ़ाने एवं आत्मनिर्भर बनने के लिए सामंजस्य स्थापित कर बड़ी व्यवसायिक गतिविधिया संचालित कर आगे बढ़ें।
कच्चे रास्ते से मिलेगी मुक्ति
बैतूल विधायक हेमंत खण्डेलवाल ने रविवार को मुख्यमंत्री विशेष निधि से स्वीकृत 59.98 लाख लागत की पिपला से गाडवा तक लगभग ढ़ाई किमी ग्रेवल सड़क, सेहरा में 12 लाख रुपये का महिला स्वसहायता समूह हेतु शेड तथा अमदर में 12 लाख एवं सूरगांव में 25 लाख के सामुदायिक भवन निर्माण का भूमिपूजन किया। उल्लेखनीय है कि पिपला से गाडवा तक ग्रेवल सड़क निर्माण होने से आदिवासी बाहुल्य गाडवा ग्राम मुख्य मार्ग से जुड़ जाएगा। जिससे ग्रामीणों, किसानों को कच्चे रास्ते से मुक्ति मिलेगी और आवागमन सुलभ हो जाएगा।
भूमिपूजन कार्यक्रम में यह रहे मौजूद
भूमिपूजन कार्यक्रम में बडोरा भाजपा मंडल अध्यक्ष नीतू पटेल, भोला खण्डेलवाल, जनपद सदस्य डाॅ. कैलाश सोनी, माला गोलारे, सरपंच सरिता इमरत बारस्कर, आशा जावलकर, शकुन घोरसे, रामचन्द्र मोगरकरी, किशोरी लाल झरबडे, गुलाब डोंगरे, पिंटू बारस्कर, नंदकिशोर हुडे, अनिल इवने, रमेश बारस्कर, केसरी पटेल, कमल किशोर लिल्लोरे, गुरदास लिल्लोरे, एकनाथ नरवरे, राजेन्द्र हारोडे, भगवत बर्डे, विकास महाजन, नारायण मालवीय, नामदेव महाजन, सुभाष हारोडे, यज्ञराज माथनकर, अन्तन जावलकर, देवेन्द्र घोरसे, किसन महाजन, विजय बन्नाइत, राधेश्याम चरपे सहित जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता, ग्रामीण स्वसहायता समूह की महिलाएं एवं अधिकारी मौजूद रहे।