Protest against liquor shop: मुलताई। मध्यप्रदेश के मुलताई शहर में भले ही पवित्र नगरी होने से शराब बंदी हो गई है, लेकिन आसपास के ग्रामीण अंचलों में लोग शराब दुकानों के कारण खासे परेशान हैं। यही कारण है कि जगह-जगह शराब दुकानों का विरोध हो रहा है। बावजूद इसके जब उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है तो अब लोग खुद ही आगे आने को मजबूर हो गए हैं।
ऐसा ही कुछ मंगलवार को मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम रिधोरा में स्थानीय महिलाओं ने किया। आज सुबह 10 बजे गांव की आधा सैकड़ा महिलाओं ने शराब दुकान के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए शराब दुकान पर ताला लगा दिया। इस दौरान शराब दुकान का सेल्समेन भी शराब दुकान के अंदर ही बंद कर दिया गया।
महिलाओं ने यह बताए कारण (Protest against liquor shop)
महिलाओं का कहना है कि दुर्गा मंदिर, गायत्री मंदिर, शिव मंदिर सहित आंगनवाड़ी के पास शराब दुकान खोल दी गई है। जिससे गांव का माहौल खराब हो गया है। शराबी लोग शराब पीकर हंगामा करते हैं और महिलाओं का गांव में अंधेरा होने के बाद निकलना मुश्किल हो गया है। ऐसे में आज महिलाओं ने शराब दुकान का विरोध किया।

गांव के बीच में नहीं चलने देंगे दुकान (Protest against liquor shop)
सुखवंती बाई, किरण बाई, रुक्मिणी बाई, मुन्नी बाई, कल्पना बाई सहित अन्य महिलाओं ने बताया कि आज महिलाएं लाठियां लेकर शराब दुकान पर पहुंची और शराब दुकान के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया है। महिलाओं ने बताया कि गांव के बीचों-बीच शराब दुकान नहीं चलने देंगी, क्योंकि शराब दुकान के आसपास मंदिर है और आंगनबाड़ी भी है।
शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं (Protest against liquor shop)
शाम के समय शराबी शराब पीकर यहां जमकर हंगामा करते हैं। ऐसे में महिलाएं और बच्चियां परेशान हो गई हैं। इसको लेकर कई बार शिकायत भी की गई है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इस पूरे मामले को लेकर थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया का कहना है कि शराब दुकान पर हंगामे की सूचना मिली है। पुलिस मौके पर पहुंची है।
- Read Also: Bengali subject study: मध्यप्रदेश में उठी सरकारी स्कूलों में बंगाली विषय की पढ़ाई शुरू करने की मांग
महिलाओं ने दी यह साफ चेतावनी (Protest against liquor shop)
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब दुकान का ताला तोड़कर सेल्समैन को बाहर निकाला। इधर ग्राम की महिलाओं ने पुलिस से जमकर बहस की। उन्होंने पुलिस से भी साफ कह दिया है कि वे गांव में शराब नहीं बिकने देंगी। यदि शराब दुकान दोबारा चालू हुई तो फिर उग्र प्रदर्शन होगा और इसकी जिम्मेदारी पुलिस की होगी।