New way of online fraud: मुलताई। शातिर ठग ऑनलाइन ठगी करने के नए-नए तरीके (New way of online fraud) आजमाते रहते हैं। लोग एक तरीके बारे में जान भी नहीं पाते हैं कि दूसरा नया तरीका जालसाज लोग ढूंढ लेते हैं। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के मुलताई (Multai News Today) में सस्ती सीमेंट (cheap cement) बेचने के नाम पर एक दुकानदार और एक मकान निर्माता के साथ 20 हजार का ऑनलाइन फ्रॉड कर डाला गया।
बताया जा रहा है कि चौथिया में रहने वाले रोहित बारंगे मकान बना रहे हैं। उन्हें एक नंबर से फोन आया और उनसे पूछा कि क्या उन्हें सस्ती सीमेंट चाहिए। सस्ते सीमेंट मिलने की बात पर रोहित बारंगे ने 50 बैग सीमेंट का ऑर्डर दे दिया।
दुकानदार से भिजवा दिया सीमेंट (New way of online fraud)
इसके बाद इस अज्ञात व्यक्ति ने मुलताई के कामथ क्षेत्र में पवार बिल्डिंग मटेरियल के संचालक हेमंत डहारे को फोन लगाया और उसे 50 बैग सीमेंट कामथ से रोहित के घर भेजने का आर्डर दिया।
क्यूआर कोड पर करवाया पेमेंट (New way of online fraud)
कामथ से पवार बिल्डिंग मटेरियल से 50 बोरी सीमेंट चौथिया में रोहित के घर सीमेंट पहुंचा तो इस अज्ञात व्यक्ति ने रोहित बारंगे से एक क्यूआर कोड पर पेमेंट (Payment by QR code) करने के लिए कहा। रोहित वारंगे ने उस क्यूआर कोड पर 50 बैग का पेमेंट कर दिया।
दुकानदार को नहीं पहुंचे पैसे (New way of online fraud)
यह पेमेंट हेमंत को नहीं किसी दयाराम के खाते में गया। जिसके बाद दोनों पक्ष रात लगभग 9 बजे थाना पहुंचे। यहां पुलिस शिकायत मिलने के बाद छानबीन में जुटी है। इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जिस नंबर से फोन आया था उस नंबर की डिटेल निकाली जा रही है।
थाना प्रभारी ने की यह अपील (New way of online fraud)
मुलताई थाना प्रभारी देवकरण डहारे ने बताया कि जिस मोबाइल नंबर से दोनों पक्षों को फोन गया था उसके द्वारा ही ऑनलाइन फ्रॉड किया गया है। ऐसे मामलों में लोग भी सचेत रहे और जान पहचान के लोगों को ही क्यूआर कोड और ऑनलाइन पेमेंट करें। वहीं सस्ती चीजें के लालच में ना फंसे।