Horrific accident in Betul: घर में घुसी तेज रफ्तार टवेरा, दो लोगों की मौत, तीन घायल, सिहोर और मंडला के हैं निवासी

By
On:

Horrific accident in Betul: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के चिचोली थाना क्षेत्र में एक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हैं। घायलों का चिचोली अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना गोंडू मंडई गांव के पास की है। यहां एक तेज रफ्तार टवेरा वाहन घर में घुस गया। टवेरा में सवार लोग चंडी मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ।

पुलिस विभाग बैतूल के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले के थाना चिचोली क्षेत्र में आज एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। चंडी मंदिर गोधना से कुछ श्रद्धालु दर्शन कर टवेरा वाहन क्रमांक एमपी-05/टी-1822 से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान यह तेज रफ्तार टवेरा वाहन अनियंत्रित होकर गोंडू मंडई के पास एक घर में घुस गया।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत

यह वाहन जिस घर से टकराया उसमें कुछ लोग बैठे थे। इस हादसे में माखन सिंह पिता ठाकुरदास बारेल (उम्र 26 वर्ष), निवासी ग्राम जर्रापुर, तहसील बुधनी, जिला सीहोर की गंभीर चोटों के कारण मौके पर मृत्यु हो गई। वहीं दयाराम पिता मानसिंह परते (उम्र 45 वर्ष), निवासी ग्राम उमरिया, थाना मोहगांव, जिला मंडला की भी मृत्यु हो गई। यह हादसे के समय घर में बैठे हुए थे। वाहन के टकराने से उनकी मृत्यु हुई।

यह तीन लोग हुए घायल

इस हादसे में कृष्ण पिता देने जाटव (उम्र 20 वर्ष), निवासी पीली खंती, आनंद नगर, जिला नर्मदापुरम, दीपाली पिता राम सरेआम (उम्र 19 वर्ष), निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला और गुलाब शाह पति राम सरेआम (उम्र 35 वर्ष), निवासी ग्राम सिंगारपुर, तहसील गोगरी, थाना मोहगांव, जिला मंडला घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत सीएससी चिचोली ले जाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

पुलिस ने किया मौका मुआयना

हादसे की सूचना मिलने पर चिचोली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है। घटना के संबंध में विस्तृत जांच जारी है। इधर बैतूल पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करें।

सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर नि:शुल्क रेडियम लगाने की पहल

बैतूल जिले में वर्ष 2025 में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक बैतूल, निश्चल एन. झारिया द्वारा सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। निर्देशों के तहत थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कार्य योजना बना रहे हैं।

किए जा रहे यह कार्य

पुलिस द्वारा इसके लिए राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य मार्ग, और अन्य सड़कों पर अधिक दुर्घटना वाले स्थानों की पहचान कर संबंधित निर्माण एजेंसियों से सुधार कार्य कराया जा रहा है। इन स्थानों पर संकेतक और अन्य आवश्यक सावधानी उपाय लागू किए जा रहे हैं। इसके अलावा नागरिकों को सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। हेलमेट, सीट बेल्ट के उपयोग और यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर रिफ्लेक्टर लगाने की पहल

इसके अलावा यातायात पुलिस बैतूल ने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉलियों पर नि:शुल्क रेडियम रिफ्लेक्टर लगाने की मुहिम शुरू की है। यह पहल विशेष रूप से रात के समय सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए की जा रही है, क्योंकि रेडियम रिफ्लेक्टर अंधेरे में ट्रॉलियों को पहचानने में मदद करते हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

Leave a Comment