IT Park Ujjain : उज्जैन आईटी पार्क के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव करेंगे भूमि पूजन करेंगे, तारीख हुई तय

By
On:

IT Park Ujjain : भोपाल (एमपी पोस्ट)। उज्जैन जिले का पहला आईटी पार्क जल्द आकार लेने जा रहा है। राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपीपोस्ट को बताया कि वे आईटी पार्क उज्जैन के लिए भूमिपूजन 21 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे करने जा रहे हैं। जहां पर फेज वाइज आईटी इकोसिस्टम विकसित किया जाएगा।

एमपी पोस्ट को मिली जानकारी के अनुसार उज्जैन का 48 करोड़ की लागत से 5 एकड़ भूमि पर जल्द निर्मित होने वाला नया आईटी पार्क राज्य की आर्थिक गतिविधि को आगे बढ़ाने में सहायक सिद्द होगा और स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव की पहल पर मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड उज्जैन और उज्जैन इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन के बीच एक एमओयू हुआ है।

यह जमीन इंजीनियरिंग कॉलेज की है जिस पर मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड द्वारा नव निर्मित किये जाने वाले आईटी पार्क में 60 प्रतिशत परिसर आईटी, आईटीईएस, ईएसडीएम के कार्य से जुडी इकाइयों को दिया जायेगा और और 40 फीसदी का कॉमर्सिअल उपयोग किया जायेगा। आईटी पार्क के प्रारंभ होने से उज्जैन और क्षेत्र के लोगों न केवल रोजगार मिलेगा बल्कि स्थानीय विकास भी होगा।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपीपोस्ट को बताया कि प्रदेश में आईटी, आईटीईएस ईएसडीएम डाटा सेंटर क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए मध्यप्रदेश आईटी, आईटीईएस एवं ईएसडीएम निवेश संवर्धन नीति-2023 में संशोधन इसलिए किये हैं कि पात्र निवेशक इकाइयों को नीति का लाभ प्राप्त हो सकें। पात्र निवेशक इकाइयों को सिंगल विण्डो क्लियरेंस, केपिटल एक्सेपेंडीचर और किराये में सहयोग, सस्ती दरों पर भूमि, स्टॉम्प ड्यूटी और रजिस्ट्ररी में छूट, मार्केटिंग और क्वालिटी कंट्रोल में सहयोग इस नीति के तहत प्राप्त हो सकेग।

निजी क्षेत्र के द्वारा चाहे मीडिया के साथी भी एक करोड़ रुपए की लागत से आईटी पार्क बनाते हैं तो 40 लाख रुपए राज्य सरकार अनुदान के रूप में देगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने टॉवर पॉलिसी के अलावा क्लाउड सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए मध्यप्रदेश क्लाउड पॉलिसी-2024 भी बनाई है। राज्य की नई ड्रोन पॉलिसी भी जल्द आने वाली है। हम आईटी सेक्टर में हर प्रकार की विशेषता व नवीनता को बढ़ावा देने के लिए अनेक तरह की सुविधाएं दे रहे हैं।

मध्यप्रदेश आईटी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर है। राज्य सरकार ने आईटी क्षेत्र में विकास और निवेश को बढ़ावा देने के लिये प्रमुख शहरों- भोपाल में 1, इंदौर में 2, ग्वालियर और जबलपुर में एक-एक आईटी पार्क कुल 05 आईटी पार्क की स्थापना कर चुका है। राज्य में अभी एमपीआईडीसी के इंदौर में क्रिस्टल और अतुल्य आईटी पार्क हैं और 04 निजी आईटी कंपनियों के दफ्तर कार्यरत हैं।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Uttam Malviya

मैं इस न्यूज वेबसाइट का ऑनर और एडिटर हूं। वर्ष 2001 से पत्रकारिता में सक्रिय हूं। सागर यूनिवर्सिटी से एमजेसी (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की है। नवभारत भोपाल से अपने करियर की शुरुआत करने के बाद दैनिक जागरण भोपाल, राज एक्सप्रेस भोपाल, नईदुनिया और जागरण समूह के समाचार पत्र 'नवदुनिया' भोपाल में वर्षों तक सेवाएं दी। अब इस न्यूज वेबसाइट "Betul Update" का संचालन कर रहा हूं। मुझे उत्कृष्ट पत्रकारिता के लिए प्रतिष्ठित सरोजिनी नायडू पुरस्कार प्राप्त करने का सौभाग्य भी नवदुनिया समाचार पत्र में कार्यरत रहते हुए प्राप्त हो चुका है।

सुझाव,शिकायत के लिए हमसे संपर्क करे - betulupdate@gmail.com

अन्य खबरें

Leave a Comment